10 दिसम्बर 2012
भारत तिब्बत मैत्री संघ एवं तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापार संघ, जोधपुर के सदस्यों ने स्टेशन रोड से मौन रूप एवं शांतिपूर्वक हाथों में “फ्री तिब्बत- सेव इंडिया, सेव तिब्बत, हिमालय बचाओ एवं तिब्बत की आजादी भारत की सुरक्षा” आदि संदेशो की ताख्तिया लेकर कैण्डल मार्च की रैली निकाली गर्इ। उस दौरान तिब्बती मार्केट के दुकानदारों ने तिब्बत मार्केट की दुकानों की लार्इट बुझाकर कैण्डल मार्च से रैली को रोशन किया।
जिलाध्यक्ष रेशमबाला ने मानव कल्याण एवं विशिष्ट संस्कृति तथा धर्म संरक्षण, भारत की सुरक्षा एवं बचाव समूचे हिमालयी क्षेत्र के पर्यावरण संरक्षण के अलावा सत्य एवं प्रेम-अहिंसा के साथ मानव अधिकारों की सुरक्षा की जानकारी देते हुए इस दिवस की विशेषताएं बताई। महासचिव सुषमा तंवर ने कहा कि तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापारी हमारे जोधपुर में सर्दी के दिनों में पांच माह के लिये आते हैं। अत:इन्हें आवश्यक मूलभूत सुविधाएं एवं इनके अधिकारों की सुरक्षा करना हम सभी का दायित्व है।
तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष कर्मा ने कहा कि अब तक आत्मदाह से शहीद हुए शहीदों की आत्मशांति के लिये सुबह के समय द्वीप प्रज्जवलित कर तिब्बती संस्कृति से पूजा की गर्इ एवं विश्व शांति के लिये पाठ किया गया। धर्मगुरू दलार्इ लामा जी के अच्छा स्वास्थ्य की प्रार्थना की गर्इ।
जय नारायण व्यास छात्र संघ अध्यक्ष रवीन्द्र राणावत ने उपरोक्त रैली में उपस्थित होकर अपना पूर्णरूप से सहयोग व समर्थन दिया। कार्यक्रम में सोनिका शर्मा, नीरमा गेंवा, युवा मोर्चा अध्यक्ष किशन गेवा, समा पुरोहित व सोहन मेहता, प्रोफसर सुरेश जैन एवं समस्त व्यापारी संघ समिमलित हुए।