tibet.net
देहरादून। सांसद गेशे ल्हारम्पा गोवो लोबसंग फेंडे और तेनजिन जिग्दल ने देहरादून के अपने आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान आज २५ फरवरी को उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री के साथ तिब्बती सांसदों की बैठक के दौरान देहरादून के कल्याण अधिकारी और भारत-तिब्बत समन्वय संघ के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी उपस्थित रहे।
तिब्बती सांसदों ने मुख्यमंत्री से उनके समर्थन की अपील करते हुए उन्हें तिब्बतियों, विशेष रूप से देहरादून में तिब्बतियों के सामने आने वाली चुनौतियों से अवगत कराया। निर्वासित तिब्बती संसद के कार्यक्रम के अनुसार, सांसद आधिकारिक तौर पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तिब्बती बस्ती के दौरे पर हैं। यह दौरा दरअसल नई निर्वासित तिब्बती संसद के गठन के बाद आम जनता से मिलने के कार्यक्रम का हिस्सा है। १३ फरवरी से शुरू हुई सांसद गेशे ल्हारम्पा गोवो लोबसंग फेंडे और तेनज़िन जिग्दल की अधिकारिक यात्रा कुछ दिनों में समाप्त होगी।