तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्र
यह तथाकथित तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्र जिसकी रचना १९६५ में की गई थी तिब्बत के कुल भू-क्षेत्र के आधे भाग से कम है तथा इसकी आबादी का केवल एक तिहाई हिस्सा ही है। वास्तव में तिब्बत का अर्थ है उ-त्संग, खम तथा आम्दो प्रान्त। तिब्बत को केवल तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्र समझना अनुचित और भ्रामक है।
भू-क्षेत्रः
२५ लाख वर्ग कि.मी. जिसमें उ-त्संग, खम तथा आम्दो प्रान्त शामिल हैं। तिब्बती स्वायत्तशासी क्षेत्र में सम्पूर्ण उ-त्संग और खम का एक छोटा सा भाग शामिल है, जिसका क्षेत्रफल १२ लाख वर्ग कि.मी. है अधिकतर तिब्बत ‘तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्र’ से बाहर हैं।