सजाओपिपलू,10 दिसम्बर (भूताशन) । अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलब्ध में एंव दलाई लामा को शान्ति नोबल पुरस्कार की 21 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सरकाघाट में भारत -तिब्बत सहयोग मंच की ओर से समारोह का आयोजन किया गया , जिसमें मंच के सैकडों कार्य़कत्तोओं ने प्रार्थना करके वहां महामहिम दलाई लामा की दीर्घायु की कामना की , साथ ही गणराज्य चीन की जेल में बंद लियू झियाबों को इस वर्ष के शांति नोबल पुरस्कार मिलने पर प्रसन्ता का इजहार किया गया ।
समारोह की अध्याक्षता भारत -तिब्बत सहयोग मंच के प्रदेश सचिव बी. शर्मा ने की तथा मुख्य वक्ता एडवोकेट डिम्पल ठाकुर और एडवोकेट उमेश कुमार रहे ।
अपने संबोधन में दोनों वक्ताओं ने चीन द्वारा अधिगृहित तिब्बत के लोगों पर किए जा रहे सांस्कृतिक एंव शैक्षणिक अत्याचारों के प्रति गहरी चिन्ता प्रकाट की।
मानवाधिकार दिवस पर निकाली रैली ।
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट