लंदन ! विकीलीक्स के आज ताजे खुलासे में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला नगर में रोजाना सात से दस तिब्बती शरण लेने के लिए पहुंच रहे हैं !
गार्डियन ने विकीलीक्स के यहां अमेरिकी दूतावास के जारी केबल संदेश में इस साल 22 फरवरी को कहा कि तिब्बत से हर साल धर्मशाला में ढाई हजार से साढे तीन हजार तिब्बती समुदाय के लोग पहुंच रहे हैं ! पिछले 30 सालों में भारत में 85 हजार तिब्बती आ चुके हैं और 46 हजार लोग तिब्बत वापस भी पहुंच गए हैं !
गार्डियन ने इस अधिकारी का नाम नहीं बताते हुए कहा कि वर्ष 1980 से नवम्बर 2009 तक 87096 तिब्बती भारत आ गये थे ! इसमें कहा गया है कि वर्ष 2008 में मार्च में तिब्बत में फैले असंतोष के बाद तिब्बती शरणार्थियों की संख्या में कमी आ गयी और अप्रैल 2008 से वर्ष 2009 तक केवल 650 लोग ही भारत पहुंचे !
रोजाना सात से दस तिब्बती पहुंचते है धर्मशाला
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट