नई दिल्ली । चीनी प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ के भारत -आगमन का विरोध कर रहे तिब्बतियों ने बृस्पतिवार को राजधानी में जमकर बवाल काटा । तिब्बतियों ने चीनी प्रधानमंत्री के आगमन के विरोध में न सिर्फ प्रदर्शन किया बल्कि विरोध करने के लिए वि निर्माणाधीन इमारत की छत पर चढ गए और आत्महत्या करने की धमकी देने लगे । पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया । तिब्बतियों ने राजधानी के अलग -अलग जगहों पर प्रदर्शन कर विरोध जताया । इस दौरान पुलिस के साथ हाथापाई और कानून के उल्लंघन के मामलों में करीब 34 तिब्बतियों को हिरासत में लिया गया । तिब्बतियों का विरोध है कि तिब्बत पर चीन ने कब्जा किया हुआ है । दूसरी तरफ उनके लोगों को जेल में बंद कर रखा है और भारत के खिलाफ चीन पाकिस्तान का साथ दे रहा है । इन प्रदर्शनों में तिब्बतियों ने चीनी प्रधानमंत्री के खिलाफ न सिर्फ जमकर नारेबाजी की बल्कि उनके पुतले भी फूंके ।
बृहस्पतिवार को तिब्बतियों ने पहला प्रदर्शन हैदरबाद हाउस के बाहर किया, जहां प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के बाहर किया , जहां प्रधानमंत्री के साथ वार्ता चल रही थी । यहां पर चार तिब्बतियों ने हैदराबाद हाउस के बाहर लगे अवरोधक से आगे बढने की कोशिश की , लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया । प्रदर्शनकारी तिब्बतियों ने कहा कि चीनी प्रधानमंत्री का सीमा के मामले में बातचीत करने का कोई आधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि चीन की सीमा भारत से नही मिलती । तिब्बतियों ने दूसरा प्रदर्शन बाराखंबा रोड पर सप्रू हाउस के पास किया, जहां चीनी प्रधानमंत्री एक सभा को संबोधित कर रहे थे। विदेश मंत्री एसएम कृष्णा भी यहां उपस्थित थे। यहां भी प्रदर्शनकारी अंदर घुसने का प्रयास करने लगे । लेकिन पहले से तैनात सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। विरोध के चरम पर पहुंचते हुए चार तिब्बति बारखंबा रोड स्थित एक निर्माणाधीन इमारत की छत पर चढ गए और वहां से कूदकर आत्माहत्य़ा करने की धमकी देने लगे । सूचना मिलने पर नई जिला पुलिस के सभी अधिकारियों के होश उड गए । हाथों में तिब्बति झंडे लिए तिब्बती , चीनी प्रधानमंत्री को वापस भेजने और वार्ता रोकने की मांग करने लगे । पुलिस ने प्रदानर्शनकारियों को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन जब वे नहीं माने तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया। खबर मिलने पर अन्य तिब्बति प्रदर्शनकारी थाने के बाहर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। चीनी प्रधानमंत्री के आगमन का तिब्बती बुधवार से ही विरोध कर रहे है । बुधवार को ताज पैलेस होटल के बाहर तिब्बतियों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया था । इस दौरान छह प्रदशर्नकारियों को हिरासत में लिया गया । फिलहाल हिरासत में लिए गए तिब्बतियों को छोडा नहीं गया है। पुलिस के मुताबिक चीनी प्रधानमंत्री के रहने तक प्रदर्शनकारियों को हिरासत रखा जाएगा । बृहस्पतिवार के हंगामेदार प्रदर्शन के बाद पुलिस ने चीनी दूतावास और ताज पैलेस होटल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था और कडी कर दी है।
चीनी प्रधानमंत्री के आगमन पर तिब्बतियों ने काटा बवाल
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट