जमशोदपुर (रिपोर्टर ) । भारत तिब्बत मैत्री संघ एंव तिब्बत मार्केट एसोसिएशन जमशोदपुर के तत्वावधान में आज गोलमुरी तिब्बत मार्केट परिसर में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर सभा व संगोष्टी का आयोजन किया गया । सभा की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष पसंग संघी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड राज्य बार काउंसिल के प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल उपस्थित थे . इस दौरान श्री शुक्ल ने कहा कि तिब्बत पर कब्जा जमाकर चीन भारत को भी तंग -तबाह करने की साजिश में लगा हुआ है . विश्व में मानवाधिकार का सबसे अधिक उल्लंघन तिब्बत में हो रहा है. उन्होंने कहा कि तिब्बत स्वतंत्र हो तथा वहां की जनता को उनका अधिकार मिले , इसके लिये संघर्ष जारी रखना होगा, आज के दिन यही संक्लप लेना होगा. श्री संघी ने कहा कि भारत -तिब्बत मैत्री की मजबूती से चीन घबरा गया है . इसलिए अब भारत सरकार को भी कठोरता दिखानी होगी . समारोह को संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष येशी फिन्सोफ , पेजोर , सचिव श्री संघी , प्रो सत्येंद्र नारायण सिंह ने भी संबोधित किया. समारोह के दौरान भारत एंव तिब्बत , दोनों ही देशों के झंडे फहराए , गए तथा राष्ट्र गीत गाये गये. इस अवसर पर मुख्य रुप से ए के झा ,ए बारिक , प्रभात रंजन श्रीवास्तव , कमलेश कुमार पांडेय , प्रवीण कुमार शुक्ल , एन होदा , बी एन दास , यू के रजक , संचीव वर्मन , एच रजा , अब्दुल मन्नान अंसारी , ऋषि कुमार , के एन सोनी सहित काफी संख्या में लोग व मार्केट एसोसिएशन के सदस्यगण उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन मार्केट एसोसिएशन के जमशोदपुर उपाथ्यक्ष श्री पेजोर ने किया ।
चीन में मानवाधिकार का उल्लंघन सबसे अधिक ।
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट