dalailama.com
परमपावन दलाई लामा ने आज भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखकर विश्वभर में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप और भारत में भी पहुंचे इस संक्रमण से बढ़ते संकट के नियंत्रण हेतु किये गये उनके कुशल प्रयास का समर्थन किया। उन्होंने लिखा-
“आज वैश्विक समुदाय के समक्ष एक विशाल चुनौती खड़ी है और ऐसे में इस संकट से निकलने के लिए सख्त उपायों द्वारा इस महामारी को रोकने के आपके प्रयासों की प्रशंसा करता हूँ। आपके द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए अन्य सार्क देशों के साथ मिलकर एक आपात्कालीन निधि बनाने तथा सूचना, ज्ञान एवं विशेषज्ञ इत्यादि के आदान-प्रदान हेतु एक इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म बनाने की पहल करने के लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूँ। यह पहल भविष्य में भी ऐसे संकटों का सामना करने में एक मिसाल पेश करेगा।”
“इस संकट की घड़ी में मेरी सहानुभूति एवं सहयोग स्वरूप दलाई लामा न्यास की ओर से पीएम केयर्स फंड में दान कर रहा हूँ जो ऐसी आपदाओं का सामने करने के लिए बनाया गया है।”
“मैं यह भी कहना चाहूँगा कि मेरे कार्यालय के कर्मचारीगण भी अपने एक दिन का वेतन इस फंड में योगदान स्वरूप दे रहे हैं।”
“जैसा कि मैंने कहीं और भी कहा था, मैं समझ सकता हूँ कि दुनिया भर में इस प्रकार के अपरिहार्य लॉकडाउन से अनेकों लोगों को जीविका के अभाव में अत्यन्त विपत्तियों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर, उन लोगों के लिए जिनका कोई स्थिर आय नहीं है, जीवन यापन करना अत्यन्त कठिन हो गया है। ऐसे में, मुझे आशा है कि पीएम केयर्स जैसे धर्मार्थ न्यासों से इन लोगों को तत्काल राहत मिलेगी।”
परमपावन ने केन्द्र सरकार द्वारा इस संक्रमण के नियंत्रण हेतु जो कदम उठाये गये हैं उन पर विश्वास व्यक्त करते हुये तथा ये सभी उपाय इस संक्रमण को रोकने में प्रभावी सिद्ध हो इसके लिए प्रार्थना करते हुये पत्र समाप्त किया।