धर्मशाला। चीन की मुख्य भूमि से आए परम पावन दलाई लामा के भक्त चीनी बौद्धों के एक समूह ने परम पावन से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के तरीकों पर आध्यात्मिक सलाह मांगी। कोरोना वायरस हाल ही में हवा में पैदा हुई बीमारी है, जिसने चीन के साथ ही दुनिया के कई हिस्सों में तेजी से फैलने के बाद देश और दुनिया को चिंतित कर रखा है।
भक्तों को सलाह देते हुए परम पावन ने बताया कि जितना संभव हो सके तारा मंत्र का जाप किया जाना चाहिए। यह जाप महामारी के प्रसार को रोकने में मदद कर सकता है। परम पावन ने स्वयं द्वारा किए गए तारा मंत्र जाप का एक ऑडियो क्लिप भी शेयर किया है। इस ऑडियो को ीजजचेरूध्ध्ेवनदकबसवनक.बवउध्म-कंसंपध्7तुपदÛअलजिबच पर क्लिक कर सुना जा सकता है। हालांकि, परम पावन की सलाह बौद्ध पारंपरिक मान्यताओं पर आधारित है और केवल बौद्ध अनुयायियों के लिए है। इस स्वास्थ्य संकट ;ीजजचेरूध्ध्जपइमज.दमजधंसवद-ांतउं-हमसमा-लनजीवा-ूपेीमे-जीम-बीपदमेम-ेचममकल-तमेवसनजपवदजव-जीम-बवतवदंअपतने-ीमंसजी-बतपेपेध्द्ध के बारे में केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) के धर्म एवं संस्कृति विभाग के कालोन वेन कर्मा गेलेक यूथोक ने सीटीए मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रेस को जवाब दिया, जिसमें उन्होंने उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की, जिनकी इस बीमारी से मृत्यु हो गई है। साथ ही उन्होंने चीन सरकार द्वारा जल्द ही इसे नियंत्रित कर लेने की उम्मीद जताई। उन्होंने ‘चीन में बड़े पैमाने पर वन्यजीवों के व्यापार और इस महामारी का प्रादुर्भाव’ के बीच संबंधों का हवाला देते हुए ‘इस स्वास्थ्य संकट के अंतर्निहित कारणों का अध्ययन करने की आवश्यकता’ पर बल दिया। साथ ही कामना की कि चीन शीघ्र ही इस संकट का काबू पा लेगा।
Chanting Tara mantra helpful in containing the spread of epidemics like Coronavirus: His Holiness the Dalai Lama to Chinese devotees