tibet.net
धर्मशाला। सीटीए के राष्ट्रपति डॉ लोबसांग सांगेय ने 71वें गणतंत्र दिवस पर भारत के लोगों और सरकार को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत बहुलतावादी लोकतंत्र का एक उज्जवल उदाहरण है। साथ ही उन्होंने तिब्बती नेताओं से लोकतांत्रिक मूल्यों और रिवाजों को आत्मसात करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा, ‘आज जब भारत अपना 71वां गणतंत्र दिवस खुशी के साथ मना रहा है, मैं दुनिया भर में फैले तिब्बतियों की ओर से भारत सरकार और यहां के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मैं आप सभी को 71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामना देता हूं।‘
‘भारतीय चुनाव विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक कार्यक्रम है, जिसमें लगभग 60 करोड़ मतदाता मतदान करते हैं। यह संख्या पूरे उत्तरी अमेरिका, यूरोप और रूस के कुल मतदाताओं के बराबर है। यह भारत के गहरे तक जड़ें जमाए, बहुलवादी और जीवंत लोकतंत्र की निशानी है।‘
‘यह भारत के लोकतांत्रिक सिद्धांतों और मूल्यों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता है, जिसने भारत में भाषा, धर्म, मूल और संस्कृति तक की विविधता का पोषण किया है, संतुलित किया है और बढ़ाया है।‘
‘यह एक ऐसा उदाहरण है जिसे हम तिब्बतियों को आत्मसात करना चाहिए। परम पावन दलाई लामा द्वारा प्रदान किए गए लोकतंत्र के उपहार को ग्रहण करते हुए हमें उन सिद्धांतों को बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए जो जीवंतता और संपन्नता को सहारा देते हैं और मानव मात्र को एक साथ लाते हैं।‘
उन्होंने कहा, ‘अंत में मैं एक बार फिर से भारत की जनता और सरकार के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता दोहराना चाहूंगा और उनका ऋणी रहूंगा, जिन्होंने पिछले वर्षों मे हमें अपना उदार समर्थन दिया है।‘
‘हम भारत की सफलता और समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं। भारत हर क्षेत्र में फलता-फूलता रहे। धन्यवाद।‘
धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में आयोजित भारत के 71वें गणतंत्र दिवस समारोह में सीटीए के राष्ट्रपति के साथ हिमाचल प्रदेश सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता एवं कॉरपोरेट मामलों के माननीय मंत्री राजीव सैजल ने भी भाग लिया।
इस समारोह में सीटीए के वित्तमंत्री कालोन कर्मा येशी, सेटलमेंट ऑफिसर कुंगा त्सेरिंग और संयुक्त सचिव नामग्याल लेक्ष्ये ने भी भाग लिया।
कलोन कर्मा येशी, वित्त विभाग, सेटलमेंट ऑफिसर कुंगटेयरिंग और संयुक्त सचिव नामग्यालशेकेश ने भाग लिया।
“Democracy, Diversity and Unity”: CTA President’s message on 71st Republic Day of India