जागरण, 27 अप्रैल, 2019
धर्मशाला, एएनआइ। बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा (Tibetan spiritual leader Dalai Lama) दिल्ली के एक निजी अस्पताल से इलाज कराने के बाद वापस हिमाचल प्रदेश लौट आए हैं। धर्मशाला (Dharamsala) में अपने मुख्यालय में दलाई लामा की वापसी पर उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को सीने में संक्रमण के कारण इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद धर्मशाला वापस लौटे बौद्ध धर्मगुरु ने कहा, ‘ मैं पूरी तरह से ठीक हो गया हूं। चिंता करने की कोई बात नहीं है। बीमारी थोड़ी गंभीर थी, लेकिन अब मैं पूरी तरह से ठीक हो गया हूं।’
बता दें कि बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को सीने में संक्रमण के कारण दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों ने छाती में संक्रमण से जुड़े कुछ मेडिकल टेस्ट कराए थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजीटिव मिली थी। जिसके बाद से ही दलाई लामा अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे। अस्पताल के मुताबिक, जब वे यहां पर लाए गए तो उन्हें छाती में संक्रमण पाया गया था।