प्रभात खबर, 27 अक्टूबर, 2016
नयी दिल्ली : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज मीडिया को बताया कि दलाई लामा भारत में बिना किसी रोक-टोक के कहीं भी भ्रमण कर सकते हैं, इसमें कुछ भी अनहोनी जैसा नहीं है अगर वे दुबारा अरुणाचल प्रदेश जाते हैं. गौरतलब है कि चीन ने दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश दौरे पर आपत्ति जतायी थी और उसे इस बात पर आपत्ति रहती है कि भारत सरकार दलाई लामा को अपने देश में सहज रूप से स्वीकार करती है.
विकास स्वरूप ने मीडिया को यह भी बताया कि पाकिस्तानी उच्चायोग को समन करके यह कह दिया है कि उनका एक स्टाफ जासूसी गतिविधियों में शामिल है, अत: उन्हें अवांछित करार देते हुए उसे 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने का आदेश दिया जाये.
Link of news article: http://www.prabhatkhabar.com/news/delhi/vikas-swarup-dalai-lama-is-free-to-travel-in-any-part-of-the-country-arunachal-pradesh/882948.html