दैनिक जागरण, 28 जून 2016
संवाद सहयोगी, रिवालसरः परमपावन दलाई लामा के रिवालसर दौरे को लेकर नगर पंचायत रिवालसर में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत के प्रधान लाभ सिंह ठाकुर ने की। बैठक में महामहिम दलाई लामा के रिवालसर आगमन व इस दौरे के दौरान हजारों बौद्ध श्रद्धालुओं के आने पर सुचारु व्यवस्था करने के लिए चर्चा की गई।
बैठक में बौद्ध श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने को लेकर बिजली, पानी व कानून व्यवस्था बनाए रखने पर भी विचार किया गया। नगर पंचायत के प्रधान लाभ सिंह ठाकुर ने बताया कि दलाईलामा 13 जुलाई को धर्मशाला से हमीरपुर होते हुए रिवालसर सुबह करीब दस बजे पहुंचेंगे। 13 जुलाई को दलाई लामा झील परिसर में पुजा अर्चना करेंगे, 16 जुलाई को दलाईलामा सड़क मार्ग से धर्मशाला लौटेंगे। इस बैठक में कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया सहित सभी स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, हिंदू, सिख और बौद्ध समुदाय के प्रमुखों ने भाग लिया।