EENADU INDIA अप्रैल 4, 2016
दरअसल, निर्वासित तिब्बत सरकार ने कुछ दिन पहले विश्व के सांसदों व सरकारों से चीन की ओर से तिब्बत में बनाये जा रहे राजनैतिक बंदियों के मामले में दखल देने का अनुरोध किया था। ताकि उन्हें जेलों में स्वास्थ्य लाभ मिले व उनकी रिहाई के लिये चीन पर दबाव बनाया जा सके।
इसी कड़ी में अमेरिकी कांग्रेस के 11 सदस्यों ने यूएस स्टेट डिपार्टमेंट के सचिव जान केरी को पत्र लिखकर चीन के कब्जे वाले तिब्बत में राजनैतिक कैदियों को लेकर चिंता जताई है। पत्र में कहा गया है कि तिब्बत में सैंकड़ों लोगों को राजनैतिक कैदी बना लिया गया है। उनके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है।
पत्र में यूएस डिपार्टमेंट से अनुरोध किया गया है कि वह बीजिंग में अमेरिका के दूतावास से इन राजनैतिक कैदियों के बारे में चीन सरकार से मामला उठाया जाये। व उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेकर राजनैतिक कैदियों को बेहतर स्वास्थय सुविधायें देने के लिये चीन सरकार पर दवाब बनाया जाये।
पत्र में यूएस डिपार्टमेंट से अनुरोध किया गया है कि वह बीजिंग में अमेरिका के दूतावास से इन राजनैतिक कैदियों के बारे में चीन सरकार से मामला उठाया जाये। व उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेकर राजनैतिक कैदियों को बेहतर स्वास्थय सुविधायें देने के लिये चीन सरकार पर दवाब बनाया जाये।
वहीं अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों ने इन कैदियों की जल्द रिहाई की भी मांग की है। पत्र में तीन राजनैतिक कैदियों के बारे में जिक्र किया गया है। चीन सरकार द्वारा खेनपो कर्मा, सिवांग नामक तिब्बती को 2013 में कैद किया गया।
बताया जाता है कि इन तिब्बतियों ने चीन सरकार द्वारा तिब्बत में पर्यावरण को प्रदूषित करने के खिलाफ आवाज उठाई गई थी और उसे अढ़ाई साल की सजा सुनाई गई। उसकी रिहाई नहीं हो रही। वह गंभीर रूप से जेल में बीमार है। उसे कोई स्वास्थ्य सुविधा नहीं दी जा रही। दूसरे राजनैतिक कैदी थक्खे गयात्सों को मार्च 2006 में तिब्बती झंडे वितरित करते हुये गिरफ्तार किया गया व उसे 15 साल की सजा सुनाई गई।
Link of news article: http://hindi.eenaduindia.com/News/International/2016/04/04131720/US-Congress-advocating-for-the-pressure-on-China-in.vpf