आईएएनएस , 7 फ़रवरी 2016
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने रविवार को ताइवान में आए भूकंप से मची तबाही पर गहरी संवेदना जताई और राहत व पुनर्वास कार्य के लिए धन का योगदान दिया
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने रविवार को ताइवान में आए भूकंप से मची तबाही पर गहरी संवेदना जताई और राहत व पुनर्वास कार्य के लिए धन का योगदान दिया। ताइवान के राष्ट्रपति मा यिंग-जिउ को भेजे एक पत्र में दलाई लामा ने भूकंप में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की।यहाँ भी पढ़े:दलाईलामा ने अमेरिका दौरा रद्द किया
यहां दलाई लामा के निजी कार्यालय की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि धर्मगुरु ने पुर्नवास और राहत कार्य के लिए आर्थिक मदद भी दी है।ताइवान में शनिवार को भूकंप आया, जिसमें अब तक 18 लोगों के मारे जाने की खबर है और 462 लोग घायल बताए गए हैं।
चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर के मुताबिक, काउशुंग शहर में शनिवार तड़के 3.57 बजे(स्थानीय समयानुसार) 6.7 तीव्रता का भूकंप आया। पिछली रिपोर्टों के मुताबिक, भूकंप में 460 से अधिक लोग घायल हुए हैं।