पंजाब केसरी, सोमवार 9, 2015
धर्मशाला : तिब्बत मुद्दे को लेकर चीन को महामहिम दलाईलामा के साथ बातचीत शुरू करनी चाहिए तभी इस समस्या का समाधान निकल सकता है। तिब्बतियों को उनके अधिकार देने में चीन तुरंत पहल करे व तिब्बतियों के प्रति अपना सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं। यह बात मैक्लोडगंज में पत्रकारों से बातचीत में जर्मनी सांसद की वाइस प्रैजीडैंट क्लाउडिया राउथ ने कही।
उन्होंने कहा कि 25 वर्ष बाद वह महामहिम दलाईलामा से मिली थी। अब पुन: उनसे भेंट कर बहुत खुशी महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि महामहिम दलाईलामा के विश्व को दिए जा रहे अङ्क्षहसा के संदेश से बहुत प्रभावित हैं। इस अवसर पर मौजूद तिब्बती प्रधानमंत्री सिक्योंग लोबसांग सांग्ये ने कहा कि क्लाउडिया राउथ उनके निमंत्रण पर मैक्लोडगंज आई हुई है।
Link of the news: http://www.punjabkesari.in/news/article-344899