ABTSS रिपोर्ट, 6 जुलाई 2014
प्रेसविज्ञप्ति
परमपावन दलाई लामा जी के 79वें जन्मदिन के उपलक्ष में कल्याण करोति मेरठ एवं अन्तर्राष्ट्रीय भारत तिब्बत सहयोग समिति मेरठ छावनी के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क विकलांग सहायता एवं नेत्र चिकित्सा शिविरों का आयोजन (रविवार) 06 जुलाई 2014 को देवी अहिल्या बाई इन्टर काॅलेज, लिसाड़ी (मेरठ) के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन श्री मति प्रकाशें पाल पार्षद, नगर निगम मेरठ द्वारा किया गया।
शिविर में 159 नेत्र रोगियों की जाॅच करके उन्हें निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई। 8 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद के आॅपरेशन के लिए छाॅटा गया। जिनके आॅपरेशन आज ही करके उन्हें 7 जुलाई को लिसाड़ी वापस पहुॅचा दिया जायेगा।
आज के दिन के महत्व के सम्बंध में समिति के अध्यक्ष श्री कुलभूषण बख्शी ने वर्ष 1949 में तिब्बत पर चीनी आक्रमण से लेकर चीन द्वारा भारत पर हमले एवं उसमे भारत की शर्मनाक हार का उल्लेख के साथ-साथ स्र्व सरदार वल्लभभाई पटेल, उप-प्रधानमंत्री, भारत सरकार द्वारा तत्कालीन प्रधानमंत्री स्र्व पंडित जवाहर लालनेहरू को लिखे गये पत्र, भारतीय संसद द्वारा 14 नवम्बर को सर्व समिति से पारित प्रस्ताव को पढकर सुनाया गया जिसमे उल्लेख है कि संसद आशा और विश्वास के साथ प्रतिज्ञा करती है कि भारत की पवित्र भूमि से हम आक्रमणकारियों का खदेड़ कर दम लेगें। इस कार्य में हमें चाहे कितना ही समय क्यों न लगाना पडे या इसका कितना भी मूल्य चुकाना पडे, हम चुकाने को तैयार है किन्तु खेद है कि आज तक 1962 के बाद एक बार भी संसद में इसकी चर्चा तक नहीं हुई।
समारोह को सफल बनाने म सर्व श्री कुलभूषण बख्शी, डा. निर्देश वशिष्ट, डा.डी.के. पाल, कृष्ण बल शर्मा, होती लाल लोधी, डा.गौरव अग्रवाल, भारत तिब्बत समन्वय केन्द्र नई दिल्ली के समन्वयक जिग्मे सुल्ट्रीम, डा. राजीव जैन (हड्डी रोग विशेषज्ञ) प्रभाशंकर पाल, सीमा राजवंशी, महास्वेता भारतीय, अर्चनात्यागी एवं बरखा वर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।