धर्मशाला, 2 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। स्पाइस गलोबल के चेयरमैन डा. बीके मोदी ने बुधवार को बुद्धा धारावाहिक के कलाकारों के साथ मैक्लोडगंज में तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा से मुलाकात की। बुद्धा धारावाहिक का निर्माण स्पाइस गलोबल स्टूडियो द्वारा किया गया है तथा डा. बीके मोदी स्पाइस गलोबल के चेयरमैन हैं।
डा. बीके मोदी के साथ बुद्धा धारावाहिक में गौतम बुद्धा का किरदार निभा रहे कलाकार हिमांशु सोनी, आम्रपाली का किरदार निभा रही नेहा कुमार उप्पल, अजातशत्रु की भूमिका निभा रहे अभिराम नैन सहित क्रिएटिव प्रोडयूसर रिदवाना ने बुधवार को दलाईलामा से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। निजी चैनल पर प्रसारित किए जा रहे बुद्धा धारावाहिक के 30 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। बुद्धा धारावाहिक के निर्माता सहित कलाकार इन दिनों धर्मशाला दौरे पर हैं। बुद्धा धारावाहिक के निर्माता डा. बीके मोदी ने कहा कि धारावाहिक के कलाकार दलाईलामा से मुलाकात का इंतजार कर रहे थे। दलाईलामा से मुलाकात के लिए मैं धारावाहिक की टीम के साथ आया हूं।
मेरा विचार दुनिया में वैश्विक शांती लाने का रहा है, इसी उद्देश्य को मैं निजी चैनल पर प्रसारित किए जा रहे बुद्धा धारावाहिक के माध्यम से पूरा कर रहा हूं। मैं इसे सामूहिक रूप से विश्व बाजार में ले जाना चाहता हूं, जिस पर हमने कार्य कर रहे हें। दलाईलामा से आशीर्वाद पाकर हम खुश हैं। धर्मशाला दौरे पर आए बुद्धा धारावाहिक के कलाकारों द्वारा तिब्बतियन इंस्टीटयूट आफ परफार्मिंग आर्टस(टीआईपीए) में गौतम बुद्ध पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। जिसमें राजकुमार सिद्धार्थ गौतम के युगपुरुष बुद्ध बनने का मंचन किया गया। लघु नाटिका में बुद्धा धारावाहिक के कलाकारों हिमांशु सोनी, नेहा कुमार उप्पल व अभिराम नैन ने अभिनय किया।
बुद्ध का किरदार निभा रहे हिमांशु सोनी का कहना है कि जब से मैंने बुद्धा धारावाहिक में कार्य करना शुरू किया था, तब से मेरे दिल में दलाईलामा से मिलने की इच्छा जागृत हुई थी। मुझे खुशी है कि आज मुझे दलाईलामा से मिलने का अवसर मिला। बुद्धा धारावाहिक ने जीवन के प्रति मेरा नजरिया ही बदल दिया है। बुद्धा धारावाहिक की क्रिएटिव प्रोडयूसर रिदवाना ने कहा कि दलाईलामा से मुलाकात हमारे और पूरी बुद्धा टीम लिए बेहद खुशी का पल है। हम लंबे समय से दलाईलामा से मुलाकात के इंतजार में थे, हम आभारी हैं कि दलाईलामा ने हमें मुलाकात का समय दिया। मेरे सहित पूरी बुद्धा टीम दलाईलामा से मुलाकात कर बेहद उत्साहित है। हमने मुलाकात के दौरान दलाईलामा से बुद्धा धारावाहिक के संबंध में चर्चा की तथा विश्व बाजार में इसे ले जाने के लिए दलाईलामा से सुझाव मांगे। वास्तव में हम सब के लिए दलाईलामा से मुलाकात विशेष क्षण था।