पंजाब केसरी, फ़रवरी 12, 2014
बीजिंग: स्पेन के एक जज ने तिब्बत में नरसंहार के आठ वर्ष पुराने एक मामले में चीन के पूर्व राष्ट्रपति तथा पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी की मांग की है। चीन ने स्पेन के जज की इस मांग की कड़ी आलोचना की है।
स्पेन के हाईकोर्ट के एक जज इस्माइल मोरेना ने इंटरपोल से कहा है कि वह पूर्व राष्ट्रपति जियांग जेमिन पूर्व प्रधानमंत्री ली पेंग तथा तीन अन्य अधिकारियों की गिरफ्तारी तथा नजरबंदी का आदेश जारी करे ताकि स्पेन के एक तिब्बती संगठन द्वारा उनके विरद्ध लगाए गए आरोपों के बारे में उनसे पूछ-ताछ की जा सके।
स्पेन के जज ने चीनी नेताओं की गिरफ्तारी का निर्देश तो दे दिया है, किन्तु इस मामलों को इस कारण आगे नही बढ़ाया जा सकता कि स्पेन की सत्तारुढ़ पार्टी अन्तर्राष्ट्रीय मामलें में जजों के अधिकार को सीमित करने के लिए नियम बना रही है । मानवता के विरद्ध अपराध के ऐसे मामलों को देश के बाहर ही चलाया जा सकता है। तिब्बत में नरसंहार के मामले 1980 तथा 1990 के दशक में हुए थे, जिन्हें लेकर स्पेन के तिब्बती कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।