आज तक, 6 दिसम्बर 2013
शुक्रवार को दिल्ली के वसंत वैली स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा बच्चों से मुखातिब हुए. उन्होंने बच्चों को दुनिया जीतने के कुछ ऐसे मंत्र दिए जो उनके मुताबिक खुद उन्होंने भारत और भारतीय संस्कृति से सीखे हैं.
दलाई लामा ने बच्चों को शांति और भारतीय संस्कृति की अहमियत बताई. उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति किस कदर दुनिया पर असर डालती हैं. दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े नेता नेल्सन मंडेला के निधन पर उन्होंने शोक जताया और उन्हें महात्मा गांधी का सच्चा अनुयायी बताया.
वसंत वैली स्कूल के निदेशक अरुण कपूर ने कहा, ‘सीख बचपन से ही असर करती है. इसी मकसद से वसंत वैली स्कूल और स्कूल के बच्चों को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया. दलाई लामा भी बच्चों के बीच बच्चों की ही तरह जोश में दिखे.’
इस दौरान दलाई लामा उन खास बच्चों से भी मिले जिनकी स्पेशल मुस्कान और मासूमियत ने उनका दिल जीत लिया. बच्चों ने लामा से उनके निष्कासन से लेकर मन को शांत करने के उपाय जैसे तमाम गहरे और मासूम सवाल किए और दलाई लामा ने भी तसल्ली से उन सबका जवाब दिया, जिससे बच्चों के मन में कुछ भी अनसुलझा ना रहें.