पर्दाफाश, 25 जून 2013
धर्मशाला| तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने उत्तराखंड में अचानक आई बाढ़ का शिकार हुए लोगों के परिवारों के प्रति सहानुभूति प्रकट की है। यह जानकारी उनके सहायक ने मंगलवार को दी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को सोमवार को लिखे गए पत्र में उन्होंने जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया है।
दलाई लामा के कार्यालय में उनके सहायक ने बताया, “सहानुभूति के प्रतीक के रूप में दलाई लामा ट्रस्ट राज्य एवं केंद्र सरकार के राहत कार्य में योगदान दे रहा है।” इससे पहले, तिब्बत की निर्वासित सरकार ने पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में तीन लाख रुपये का योगदान करने की घोषणा की थी।
15 जून को अचानक आई बाढ़ में हजारों लोगों के मारे जाने की आशंका है। अब तक नदियों एवं मलबे से 600 शव निकाले गए हैं। सेना और सुरक्षाकर्मी 13,000 फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए मंगलवार को हो रही बारिश के बीच संघर्ष कर रहे हैं।