अमर उजाला, 20 मई 2013
चीनी दूतावास पर पहुंचे तिब्बती प्रदर्शनकारी
चीन के प्रधानमंत्री के भारत दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन की सूचनाओं को देखते हुए पुलिस अलर्ट हो गर्इ है। तिब्बतियों की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए उनकी आबादी वाले इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गर्इ है। इस बीच, खुफिया सूचना के बावजूद सुरक्षा घेरे को पार करके कुछ तिब्बती प्रदर्शनकारी चीनी दूतावास तक जा पहुंचे और वहां प्रदर्शन किया। हालांकि, छापामार अंदाज में पहुंचे इन प्रदर्शनकारियों की संख्या काफी कम थी और इन्हें तत्काल हिरासत में ले लिया गया। तिब्बती बहुल इलाकों वजीराबाद तिब्बती कालोनी और मजनू के टीले पर पुलिस ने रविवार से कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील होने से तिब्बती भी खासे भयभीत हैं। चीनी प्रधानमंत्री के भारत दौरे के दौरान पहली बार इस तरह की सख्ती की गर्इ है। हालांकि, दिल्ली के तिब्बती संगठनों ने पुलिस की सख्ती का कड़ा विरोध किया है।
नर्इ दिल्ली। चीनी प्रधानमंत्री के दौरे के विरोध में विभिन्न संगठनों ने जंतरमंतर पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चीनी प्रधानमंत्री का पुतला भी फूंका।
हिमालय परिवार, युवा भारत संगठन और शिवसेना ने यहां विरोध प्रदर्शन के दौरान चीनी रवैये पर जमकर गुस्सा जाहिर किया। हिमालय परिवार की ओर से आयोजित प्रदर्शन में तिब्बत की निर्वासित सरकार के सांसद येशी फंत्सोक भी शामिल हुए। उन्होंने भारत सरकार को सलाह दी कि वह चीन की चाल में न आए। एक ओर चीन की भारतीय क्षेत्रों में घुसपैठ करता है और दूसरी और भारत की तरफ मैत्री का हाथ बढ़ाता है। यह चीन की चाल नहीं, तो और क्या है। उन्होंने तिब्बत और मानसरोवर की आजादी की मांग की। प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के अध्यक्ष सीएस पारचा ने किया।
भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की युवा इकार्इ युवा भारत संगठन के सदस्यों में भी जंतरमंतर पर प्रदर्शन कर चीन और चीनी प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शन का नेतृत्व युवा भारत संगठन के प्रदेश प्रभारी रवींद्र कुमार और युवा भारत संगठन के जिला प्रभारी विजेंद्र नेहरा ने किया।
ज्ंतरमंतर पर शिव सैनिकों के प्रदर्शन के दौरान भी चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुर्इ। शिवसेना (दिल्ली) के प्रमुख ओमदत्त शर्मा के नेतृत्व में यह प्रदर्शन आयोजित किया गया। तमाम प्रदर्शनकारी हाथों में ताखितयां और बैनर लेकर इसमें शामिल हुए। राष्ट्रवादी शिवसेना ने चीनी प्रधानमंत्री के भारत दौरे के विरोध में पार्टी मुख्यालय शाहदरा चौक पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर चीनी झंडा आग के हवाले किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी प्रमुख जयभगवान गोयल ने किया। प्रदर्शन में विनोद जैन, देवेंद्र कुमार सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।