दैनिक जागरण, 29 अप्रैल 2013
जागरण प्रतिनिधि, डलहौजी : वर्तमान की चुनौती का सामना करने के लिए मनुष्य को सर्वभौमिक उत्तरदायित्व की व्यापक भावना का विकास करना चाहिए। हमें यह सीखने की आवश्यकता है कि हम न केवल अपने लिए कार्य करें, बल्कि समूची मानवता के लाभ के लिए कार्य किए जाएं। ये बात अध्यात्मिक गुरु दलाईलामा ने रविवार को डलहौजी पब्लिक स्कूल में कही।
उन्होंने कहा कि मानव दायित्व की वास्तविक कुंजी सर्वभौमिक उत्तरदायित्व ही है। यह विश्व शांति, प्राकृतिक संसाधनों के समवितरण और भविष्य की पीढ़ी के हितों के लिए पर्यावरण की उचित देखभाल का सबसे अच्छा आधार है। उन्होंने कहा कि एक शरणार्थी के रूप में हम तिब्बत के लोग भारत के प्रति हमेशा कृतज्ञता महसूस करते हैं। न केवल इसलिए कि भारत ने तिब्बतियों की इस पीढ़ी को सहायता और शरण दी, बल्कि इसलिए भी कि कई पीढि़यों से तिब्बती लोगों ने इस देश से पथ प्रकाश और बुद्धिमता प्राप्त की है। इसलिए हम हमेशा भारत के आभारी रहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर सांस्कृतिक नजरिए से देखा जाए तो हम भारतीय संस्कृति के अनुयायी हैं।
उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि जितना हो सके मुस्कराते रहें। एजूकेटिंग द हर्ट विषय पर विशेष भाषण में उन्होंने कहा कि दिमाग के साथ-साथ दिल को भी शिक्षित करें और समृद्ध तथा सशक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि डीपीएस में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चे भाग्यशाली हैं, जिन्हें डॉ. कैप्टन जीएस ढिल्लो जैसे व्यक्तित्व का सानिध्य नसीब है। स्कूल आधुनिक शिक्षा प्रदान कर आधुनिक भारत के निमार्ण में अहम भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर बच्चों ने धर्मगुरु से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे, जिसका उन्होंने विस्तारपूर्वक जवाब दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत नृत्य से हुआ। स्वागत भाषण में कैप्टन ढिल्लो ने कहा कि महामहिम अद्भुत ज्योति हैं। जहां इनके चरण पड़ते हैं वहां का वातावरण ज्योतिमय हो जाता है।
वहीं समापन पर स्कूल के निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. कैप्टन जीएस ढिल्लो एवं श्रीमति ढिल्लो ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम में जिला उपायुक्त संदीप कदम, नगर परिषद अध्यक्ष मनोज चड्ढा, जीएनपीएस के प्राचार्य नवदीप भंडारी, हिल टॉप स्कूल के अध्यक्ष सुवीर आहूजा, डॉ. विपिन ठाकुर, डीएसपी हेडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी, डीएसपी डलहौजी रमन शर्मा, योग मानव विकास ट्रस्ट की अध्यक्षा किरण डोडेजा, पर्यटन निगम के पूर्व निदेशक आशीष चड्ढा, कांग्रेस अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के जिला मुख्य सलाहकार परमजीत सिंह तथा साहित्यकार बलदेव मोहन खोसला सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।