दैनिक जागरण, 11 मार्च 2013
महावन (मथुरा): यह धर्म और आध्यात्म क्षेत्र की दो बड़ी हस्तियों का मिलन था। इनमें एक तिब्बती बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा और दूसरे ब्रज के प्रमुख संतों में से एक कार्ष्ण गुरु शरणानंद महाराज थे। सोमवार शाम एकांत में दोनों की मुलाकात हुई तो धर्म और अन्य मुद्दों पर एक घंटे लंबी चर्चा हुई। अब दलाई लामा मंगलवार को यहां प्रवचन देंगे।
रमणरेती स्थित श्री गुरु कार्ष्ण आश्रम में मंगलवार चार दिवसीय श्री गोपाल दास जी (रमणरेती आश्रम के ब्रह्मलीन संत) जयंती महोत्सव शुरू होने जा रहा है। इसमें शामिल होने तिब्बती बौद्ध धर्म गुरु सोमवार शाम साढ़े चार बजे रमणरेती आश्रम के समीप स्थित बंसल वाटिका पहुंचे। यहां स्वामी गुरु शरणानंद महाराज, साधु-संतों और अन्य लोगों ने दलाई लामा का मूंगे की माला और पटुका पहनाकर स्वागत किया। स्वागत में आश्रम में मौजूद हाथी से भी एक माला पहनवायी गयी। दलाई लामा मंगलवार प्रात: रमणरेती सरोवर के पास वृक्षारोपण करेंगे और इसके बाद उनके प्रवचन होंगे।