दैनिक जागरण, 1 मार्च 2013
मेरठ : तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा छात्रों सहित पूरे शहर को शांति का पाठ पढ़ाने के लिए 11 मार्च को मेरठ आ रहे हैं। आइआइएमटी, गंगानगर में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के लोग भी हिस्सा ले सकेंगे। यह जानकारी आइआइएमटी ग्रुप ऑफ कालेजेज के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता और कल्याणं करोति के कुलभूषण बख्शी ने गुरुवार को माल रोड स्थित इंस्टीट्यूट में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।
दलाई लामा इससे पहले 1995 और 2008 में मेरठ आ चुके हैं। दलाई लामा पूरे विश्व में शांति और नैतिक शिक्षा दे रहे हैं। आपसी भाईचारा और मानव धर्म को सर्वश्रेष्ठ मानने वाले दलाई लामा ‘नैतिक शिक्षा का एक व्यक्ति के जीवन में कितना बड़ा योगदान है’ विषय पर संबोधित करेंगे। छात्रों, शिक्षकों के अलावा शहर के अन्य लोग भी दलाई लामा के संबोधन को सुन सकते हैं। आयोजकों ने बताया कि जो भी लोग सम्मेलन में आएं वह अपने साथ एक फोटोयुक्त पहचान-पत्र जरूर लाएं, ताकि जरूरत पड़ने पर सुरक्षा गार्ड उनकी पहचान कर सकें।