दैनिक जागरण, 21 जनवरी 2013
कुंभ नगर। कुंभ क्षेत्र के सेक्टर छह में लामा नगर पूरी तरह बस गया है। इनके नेता दलाईलामा भी तीन फरवरी को यहां आ जाएंगे। मेला क्षेत्र के सेक्टर छह में विश्व हिन्दू परिषद के शिविर के बगल लामा नगर बस गया है। करीब तीन सौ लामा परिवार आ गए हैं। इनके चेहरे पर छाया जोश बताता है कि वह कुंभ क्षेत्र में आकर कितने खुश हैं। करीब एक हजार लामा परिवार सप्ताह भर के अंदर आ जाएंगे।
लामा परिवार यहां पर कल्पवासियों की सेवा तो करेंगे ही, साथ ही बुद्धिष्ट चिकित्सा पद्धति का प्रचार-प्रसार भी करेंगे। वहीं इनके नेता दलाई लामा भी तीन फरवरी को प्रयाग आ जाएंगे और जूना के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज के यहां यज्ञ में शामिल होंगे। इसके बाद वह संत सम्मेलन में भाग लेंगे। वहीं लामा परिवार यहां पर एक माह रहकर वापस लौटेंगे। हालांकि मेला प्रशासन द्वारा जो व्यवस्था इनके लिए की गई है, संतोषजनक नहीं है। वहीं इससे इतर लामा परिवार के सदस्यों का कहना है कि वह तो पवित्र नगरी में कुंभ महापर्व का लाभ उठाने आये हैं। वे सभी तरह की व्यवस्थाओं में रहने के आदी हैं। वह तो प्रयाग में आकर अपने आपको धन्य महसूस कर रहे हैं। उन्हें यहां कई बड़े संतों के दर्शन का लाभ मिलेगा, शायद ऐसा अवसर दोबारा उनके जीवन में न आए। अपनी विशेष पोशाक की वजह से ये भीड़ से अलग दिखते हैं। महिलाओं के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी कुंभ पर्व का आनंद उठाने गये हैं।