Live हिंदुस्तान, १८ नवम्बर, 2012
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने रविवार को कहा कि तिब्बत के लोगों का आत्मदाह करना सैद्धांतिक तौर पर अहिंसात्मक कार्रवाई क्योंकि उनके पास अपने लक्ष्य के लिए अपना जीवन बलिदान करने का साहस है।
दलाई लामा ने कहा कि मैं इन तिब्बती आत्मदाहों को समझ रहा हूं, इन लोगों में अपने जीवन को कुर्बान करने का साहस है, इसलिए वे दूसरों के जीवन को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इन लोगों के काम में हिंसा का कुछ पुट है फिर भी मेरी नजर में सैद्धांतिक तौर पर वे अहिंसा का ही पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में तिब्बत में रह रहे युवा तिब्बतियों में पुरानी पीढ़ी के मुकाबले ज्यादा साहस है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वर्तमान में तिब्बत में परिस्थितियां काफी गंभीर हैं।