देशबंधु, 6 मार्च 2012
धर्मशाला ! तिब्बत में चीन की नीतियों के विरोध में और दलाई लामा की वापसी की मांग को लेकर एक महिला और एक स्कूली छात्रा ने पिछले दो दिनों में आत्मदाह कर लिया। केंद्रीय तिब्बत प्रशासन की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।
चार बच्चों की मां रिनचेन ने उत्तर-पूर्वी तिब्बत के नगाबा में रविवार को कीर्ति मठ के प्रवेशद्वार के नजदीक स्थित पुलिस स्टेशन के सामने आत्मदाह कर लिया। उसने तिब्बत की आजादी और दलाई लामा की वापसी के समर्थन में नारे लगाए। रिनचेन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
नगाबा में आत्मदाह की घटना के बाद बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती से तनाव का माहौल है। केंद्रीय तिब्बत प्रशासन के बयान में कहा गया कि इससे एक दिन पहले पूर्वी तिब्बत के माचु इलाके में एक स्कूली छात्रा ने आत्मदाह कर लिया था।
बयान में कहा गया कि तिब्बत की आजादी और दलाई लामा की तिब्बत वापसी के लिए वर्ष 2009 ने 25 तिब्बतियों ने आत्मदाह का प्रयास किया जिसमें से 17 की मौत हो चुकी है।