नवभारत टाइम्स, 8 जुलाई 2011
वॉशिंगटन।। अमेरिकी सांसदों ने तिब्बत के धार्मिक नेता दलाई लामा के पीछे लामबंदी करते हुए राष्ट्रपति बराक ओबामा से उनसे मिलने का आग्रह किया है।
प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति की अध्यक्ष और कांग्रेस सदस्य आईलीना रोस-लेहटीनेन ने कहा ‘ चीन अब अमेरिकी अधिकारियों से कह रहा है कि वे दलाई लामा से उनकी मौजूदा यात्रा के दौरान नहीं मिलें। यह साफ होना चाहिए कि अमेरिका तिब्बत के पीड़ितों के साथ है, न कि पेइचिंग के अपराधियों के साथ। ‘
तिब्बत के धार्मिक नेता से मिलने के बाद उन्होंने कहा ‘ राष्ट्रपति बराक ओबामा के पास एक सुनहरा मौका है कि वह दलाई लामा के इस यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात करें औरमैं उनसे ऐसा करने का अनुरोध करती हूं। ‘
लेहटीनेन के साथ कांगेस के वरिष्ठ नेताओं सहित प्रतिनिधि सभा के स्पीकर जॉन बोएहनेर और सदन में विपक्ष के नेता नैंसी पैलोसी ने भी दलाई लामा से मुलाकात की। रोस लेहटीनेन ने कहा , ‘ दलाई लामा के साथ मिलना हमेशा ही सम्मान और सुख का विषय है। ‘