फोटो प्रदर्शनी “तिब्बत तब और अब”
यह साल 1914 से 2010 के बीच खींचे गई दुर्लभ तस्वीरों की प्रदर्शनी है जिनसे तिब्बत के इतिहास, सांस्कृति और वहां के जन-जीवन पर रोशनी पड़ती है। इस प्रदर्शनी में साल 1914 से 1958 के बीच प्रख्यात फ्रांसीसी यात्री और अन्वेषक अलेक्जेंड्रा डेविड नील एवं तिब्बत सरकार के पूर्व अधिकारी डुडुल एन सारोंग द्वारा तिब्बत के आमदो, खम और यू-त्सांग प्रांतों में खींची गई तस्वीरें, परमपावन दलाई लामा के बड़े भाई लोबसांग ताकल्हा द्वारा 1979 में तिब्बत में पहले प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में दौरे पर जाने के वक्त ली गई तस्वीरें और दुनिया के कई हिस्सों में साल 2000 और 2010 के बीच खींचे गई सामयिक तस्वीरें हैं जिनसे मौजूदा तिब्बत का अंदाजा लगता है।
संकलनः श्रीमती नामग्याल ताकल्हा और सुश्री जेन मूर
मुख्य अतिथिः श्री रघु राय
(प्रख्यात भारतीय फोटोग्राफर)
स्थानः आर्ट गैलरी, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर एनेक्सी, लोदी एस्टेट, वलर्ड बैंक कार्यालय के बगल में, नई दिल्ली- 110003
तिथिः 7 जुलाई, 2011, शम 06-30 बजे
प्रदर्शनी खुली रहेगीः 8 से 14 जुलाई 2011, सुबह 11 बजे से शम 7 बजे तक
संयुक्त आयोजकः परमपावन दलाई लामा का ब्यूरो (नई दिल्ली), इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (नई दिल्ली) और सोंगत्सेन लाइब्रेरी, देहरादून
संपर्कः 011-2461-6947, 09650932359