( वर्ल्ड तिब्बत कांग्रेस के अध्यक्ष ने दी जानकारी ।
धर्मशाला ,22 अप्रैल । पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नाडीज को तिब्बत की आजादी के लिए संघर्ष करने पर दलाई लामा ट्रू गांधियन अवार्ड औऱ चीन की जेल में बंद 11 वे पंचेन लामा गेदून छोयकी निमा को ग्लोरी ऑफ तिब्बत अवार्ड से नवाजा जाएगा। यह पुरस्कार 7 जून को वर्ल्ड तिब्बत काग्रेंस के वैनर तले होने वाले मिस तिब्बत एंव तिब्बतियन आइडल प्रतियोगिता के दौरान दिया जाएगा। पंचेन लामा गेदून छोयकी नीमा के आवार्ड को तशीलूंगपो मठ के प्रतिनिधि लेंगे औऱ खराव स्वास्थ के चलते पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नाडीज के आवार्ड को उनके प्रतिनिधि लेंगे। पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष महेश यादव ने यह जानकारी दी। वहीं वर्ष 2009 में तिब्बती सुंदरियों के बीच अपना लोहा मनवाकर मिस तिब्बत का अवार्ड हासिल कर चुकी तेंजिन छोजोम व कोआडिनेटर थिनले जम्पा ने कहा कि 7 जून को होने वाली मिस्टर तिब्बत व मिस तिब्बतीयन को लेकर युवा वर्ग में काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि नामांकन के लिए अंतिम तिथि 20 मई रखी है। प्रतियोगिता के डारेक्टर ने कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य युवा वर्ग की प्रतिभा एंव तिब्बती सांकृति दुनिया के समक्ष प्रस्तुत करना है।
ईमानदारी नेता करे…….
सुशांत ने कहा कि वह भ्रष्टाचार व अन्य मुद्दों को लेकर सारे प्रदेश का दौरा कर रहे है औऱ दौरा पूरा होने पर 26 को पालमपुर , 8 मई को उना और 17 मई को मंडी में रैली निकालेंगे , ताकि हिमाचली हितों की अनदेखी कर रही केंद्र सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाया जा सके। लोकसभा सांसद राजन सुशांत ने कहा कि केंद्र से प्रदेश के हकों को दिलवाने के लिए वह राज्य का दौरा कर रहे है। पठानकोट रेल मार्ग को ब्रॉडगेज कर तिब्बत सीमा तक निर्माण करवाने , कालका -शिमला रेल लाइन को ब्रॉडगेज कर किनौर से तिब्बत की सीमा तक पहुंचाने सहित छह रेल योजनाओं की लडाई लडेंगे।