टोक्यो। तिब्बती धार्मिक नेता दलाई लामा ने कहा है कि वह अब एक पवित्र धार्मिक गुरु के तौर पर लोगों की सेवा करेंगे। उनका कहना था कि वह अपने सारे वैध राजनीतिक अधिकार तिब्बत की निर्वासित सरकार के नए प्रधानमंत्री लोबसंग सांग्ये को सौंपेंगे।
दलाई लामा ने जापान में 11 मार्च को आए भूंकप औऱ सुनामी में मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना शुक्रवार को एक बौद्ध मंदिर में की गई थी। टोक्यो न्यूज एजेंसी के अनुसार उन्होंने कहा , इसका यह मतलब नही है कि मैं दलाई लामा के पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं कह चुका हूं कि दलाई लामा से मतलब एक पवित्र धार्मिक गुरु और एक पवित्र संस्था से होना चाहिए।
धार्मिक गुरु के तौर पर काम करेंगे दलाई लामा।
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट