मनाली ,26 अप्रैल । पर्यटन नगरी मनाली में सोमवार को तिब्बत के 11 वें पंचेन लामा की आजादी को लेकर शहर में कैंडल जुलूस निकाला गया , जिसमें तिब्बत समुदाय के सैकडों लोगों ने भाग लिया। पंचेन लामा के 22 वे जन्मदिवस पर उनकी लंबी आयु को लेकर तिब्बतन गोंपे में कार्यक्रम आयोजित कर पूजा -अर्चना की गई। क्षेत्रिय तिब्बतन यूथ कुल्लू कांग्रेस के प्रधान फुरबु टशी ने दुनिया के सभी देशों से अपील करते हुए कहा कि वह तिब्बत की आजादी को लेकर सहयोग करें। उन्होंने विश्व समुदाय से चीन सरकार पर दबाव डालने की भी बात कही।
दुनिया के सबसे छोटे कैदी को रिहा करे चीन।
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट