धर्मशाला। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा भी अरुणाचल की मुख्यमंत्री डोरजी खांडू के हेलीकॉप्टर के लापता होने की खबर से परेशान हैं और उनकी सकुशल वापसी की कामना कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे से अरुणांचल प्रदेश के मुख्य मंत्री दोरजी खांडू का हेलीकॉप्टर लापता है।
इस हेलीकॉप्टर में दोरजी समेत चार अन्य लोग भी सवार थे। धर्मशाला से दलाई लामा के सचिव तेनजिन ताकला ने बताया कि ‘धर्मगुरु दलाई लामा मुख्यमंत्री और उनके सहयोगियों की सकुशल वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।’ दलाई लामा इन दिनों जापान में हैं जहां वो 11 मार्च को आए सुनामी में मारे गए लोगों के लिए प्रर्थना करने गए थे। साल 2009 में खांडू के निमंत्रण पर दलाई लामा अरुणाचल प्रदेश गए थे जहां उन्होंने एक अस्पताल का उदघाटन किया था। उल्लेखनीय है कि 1959 में चीनी सरकार से बचने के लिए दलाई लामा ने तवांग से ही भारत में प्रवेश किया था।