बीजिंग, 23 अप्रैल (एएफपी)। दक्षिण पश्चिम चीन में सुरक्षा बलों द्वारा एक बौद्ध मठ में की गई कार्रवाई में दो तिब्बतियों की मौत हो गई है। एक मानवाधिकार संगठन ने आज यह दावा किया। इस घटना के बाद अशांत इलाके में विदेशियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। अधिकारियों ने सिचुआन प्रांत के किर्ती मठ की घेराबंदी कर दी है।
अमेरिका आधारित मानवाधिकार संगठन इंटरनेशनल कैम्पेन फॉर तिब्बत ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अद्र्धसैनिक पुलिस ने मठ में बृहस्पतिवार को छापा मारा और 300 बौद्ध भिक्षुओं को उठा ले गए।
संगठन ने बताया पुलिस ने इसके बाद किर्ती के बाहर खड़े आमलोंगों की पिटाई की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
तिब्बती मठ में कार्रवाई में दो लोगों की मौत
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट