नॉर्वे। वर्तमान में अपने यूरोप दौरे के दूसरे चरण में नॉर्वे की यात्रा कर रहे सिक्योंग पेन्पा छेरिंग की मेजबानी नॉर्वे की संसद में की गई, जहां उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों से मुलाकात की और बातचीत की।
व्यापार और उद्योग पर स्थायी समिति के सदस्य नॉर्वेजियन ग्रीन पार्टी के सांसद रासमस हंससन, विदेश मामलों और रक्षा पर स्थायी समिति के सदस्य और कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद इंगजर्ड शॉ और लिबरल पार्टी के सांसद तथा ऊर्जा और पर्यावरण विभाग की स्थायी समिति के सदस्य ओला एल्वेस्टुएन के साथ बैठक में सिक्योंग ने सांसदों को तिब्बत के अंदर की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। इसमें चीन सरकार द्वारा संचालित औपनिवेशिक आवासीय स्कूलों का कार्यान्वयन भी शामिल है। उन्होंने सांसदों को धर्मशाला आने का स्थायी निमंत्रण भी दिया।
बैठक के बाद डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन के लिए हवाई अड्डा रवाना होने से पहले सिक्योंग ने यूरोप से तिब्बती संसद के पूर्व सदस्य और पूर्व प्रतिनिधि चुंगडक कोरेन ला से होटल में मुलाकात की। यूरोप दौरे के तीसरे चरण में डेनमार्क में सिक्योंग सांसदों और थिंक टैंकों, तिब्बत समर्थकों के साथ बातचीत करेंगे और तिब्बती समुदाय से मिलेंगे।