तिब्बत की आजादी एंव विश्व शान्ति के उद्देश्य को लेकर गुरुवार को सारनाथ पहुंचे वलर्ड तिब्बत कांग्रेस के फाउण्डर एंव प्रेसीडेंट डाक्टर महेश यादव का भव्य स्वागत किया गया। केन्द्रीय तिब्बती विश्वविधालय में आयोजित समारोह में तिब्बत मैत्री संघ उत्तर प्रेदश इकाई के भिक्षु एल .एन . शास्त्री ने डाक्टर यादव का परम्पारगत ढंगसे स्वागत किया । डाक्टर यादव को साथ तिब्बत के निर्वाचित सरकार के सांसद डेरी जिम्मे भी रहे। चीन को विश्व में हिंसाकी प्रवृति को बढावा देने तथा तिब्बत की आजादी के उद्देश्य को लेकर डाक्टर यादव ने मध्य प्रदेश के सांची से रक्त हस्ताक्षर अभियान की शुरुआतकी है । यह अभियान 11 फरवारी को बुद्ध की जन्म स्थली हुम्बनी पहुंचकर समाप्त होगी । स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए डाक्टर महेश यादव ने कहाकि आज विश्व में हिंसा और आतंकवाद तेजी से बढ रहा है। हमें आतंक नहीं उसकी गतिविधियों पर गम्भीरतापूर्वक सोचना होगा। उन्होंने चीन की कुटील नीतियों पर प्रहार करते हुए कहाकि आज चीन का असली चेहरा उजागर हो गया है। अलकायदा हो या लश्कर -ए – तोएबा अथवा माओवदी हो या नक्सली संघटन इन सबके पीछे चीन का हाथ है । चीन ने पहले तिब्बत को गुलाम बनाकर लाखों लोगों की हत्या करके धर्मगुरु परम पावन दलाई लामा को विवश कर अपने देश छोडकर पलायन को विवश कर दिया । यही नहीं चीन ने शांति प्रिय तिब्बत को एकी करण क्षेत्र बनाकर ऐसा हथियार बना लिया है जो भारत ही नहीं सम्पूर्ण एशिया एंव विश्व के लिए घातक है।
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट