newsblunt, 14 मार्च 2016
नई दिल्ली | तिब्बत की आजादी एवं चीन द्वारा तिब्बती भाई बहनों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में 10 मार्च 2016 को जंतर-मंतर पर तिब्बती भाई बहनों द्वारा 57वाँ ”तिब्बती जन क्रान्ति दिवस” के अवसर पर एक विशाल धरने का आयोजन किया गया। तिब्बत के लोगों ने चीन की सरकार को यह संदेश देने की कोशिश की कि अब हम और अत्याचार नहीं सहेंगे एवं आजादी की लडाई को और संघर्षपूर्ण बनाएगें।
कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा सांसद श्री शांता कुमार जी ने कहा कि तिब्बत हमारा पडोसी देश है और हमें हमारे पडोसी देश की यथा सम्भव सहायती करनी चाहिये।जेडीयू सांसद श्री वशिष्ठ नारायण सिंह जी ने तिब्बत की आजादी को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह चीन का अनैतिक व्यवहार है।
तिब्बत की निर्वासित सरकार के सांसद आचार्य श्री यशी फुंचोक जी ने कहा कि तिब्बत के लोगों के द्वारा आजादी के लिए संघर्ष जारी है और हम लोग चीन से आजादी लेकर ही रहेंगे।
भारत-तिब्बत सहयोग मंच दिल्ली प्रान्त के अध्यक्ष श्री पंकज गोयल जी ने कहा कि हम लोग पराधीनता को भली भाँति समझते है कयोंकि हम लोगों ने गुलाम भारत की तस्वीर भी देखी है और अंग्रेजों की गुलामी को खूब सहा है।चीन ने जिस तरह से तिब्बत पर जबरन कब्जा किया है वह अवैध है हम चीन की इस अनीति की घोर निन्दा करते हैं और तिब्बत की इस आजादी के संघर्ष में भारत तिब्बत सहयोग मंच हमेशा आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडा रहेगा ऐसा विश्वास दिलाते हैं।
कार्यक्रम में श्रीमती यूदोन ओकातसेंग, महामंत्री श्री अनिल मोंगा, महिला विभाग की महामंत्री श्रीमती रितु गोयल एवं श्रीमती मीना अरोड़ा, महंत मंगल पांडे,चौ.मांगेराम, श्री वीरेंद्र अग्रवाल, केसर खान, श्रीमती इंदु बाला, एडवोकेट नरेश बंसल, मयंक थापर सहित अनेकों गणमान्य अतिथि एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए।
Link of news article: http://newsblunt.com/57-%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%81-%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%AC%E0%A4%A4%E0%A5%80-%E0%A4%9C%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BF/