पंजाब केसरी 27 अप्रैल 2013
1959 में लोगों से की थी मुलाकात
चम्बा: महामहिम दलाईलामा 54 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद जिला चम्बा आए हैं, ऐसे में अपने युवा काल के दौरान जिला चम्बा के दौरे से जुड़ी यादें उन्हें उनके पूर्व के दौरे जोकि उन्होंने 1959 में किया था, को तरोताजा कर देंगी। युवा काल में महामहिम दलाईलामा उस समय जिला चम्बा के प्रवास पर आए थे जब देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने महामहिम को हिमाचल भ्रमण पर भेजा था।
यूं तो महामहिम दलाईलामा इस बार केंद्रीय तिब्तियन स्कूल डल्हौजी के 50 वर्ष पूरा होने के अवसर पर स्कूल की गोल्डन जुबली समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे हैं लेकिन युवा अवस्था के दौरान जिला मुख्यालय में उनका आना आज भी कई स्थानीय लोगों के दिलो-दिमाग में अमिट छाप के रूप में मौजूद है। वर्ष 1959 के दौरान जिला मुख्यालय में महामहिम की मौजूदगी का एहसास कुलदीप चंद चौफला द्वारा खींचा गया फोटो उस दौरे को आज भी लोगों के जहन में तरोताजा करने में अहम भूमिका निभाता है।