दैनिक जागरण, 6 फ़रवरी 2015
वाशिंगटन। किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और निर्वासित तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा साथ-साथ नजर आए। गुरुवार को मौका था सालाना नेशनल ब्रेकफास्ट प्रेयर का। करीब तीन हजार अमेरिकी और वैश्विक नेता इसके गवाह बने।
इस दौरान ओबामा ने दलाई लामा को ‘अच्छा दोस्त’ और ‘स्वतंत्रता व गरिमा का प्रेरणास्रोत’ बताया। उन्होंने कहा,’व्हाइट हाउस में कई मौकों पर दलाई लामा का स्वागत कर मैंने प्रसन्नता का अनुभव किया है और आज वे यहां हमारे साथ हैं इसके लिए हम उनके आभारी हैं।’
ओबामा का यह बयान चीन को नाराज कर सकता है। उसने इस कार्यक्रम से पहले ही ओबामा को दलाई लामा से दूर रहने की सलाह दी थी। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब दोनों की मुलाकात हुई है। इससे पहले तीन बार व्हाइट हाउस में दोनों के बीच बातचीत हो चुकी है। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार इस बार ऐसी बैठक की योजना नहीं है।
Link of articles: http://www.jagran.com/news/world-obama-with-dalai-lama-in-public-programme-for-first-time-12051719.html