दैनिक जागरण, 19 अगस्त, 2016
वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिकी सांसदों के एक समूह ने आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के तिब्बत लौटने के अधिकार का समर्थन किया है। उन्होंने राष्ट्रपति बराक ओबामा को इस संबंध में एक पत्र लिखा है। इसमें ओबामा से आध्यात्मिक नेता के तिब्बत लौटने के अधिकार का सार्वजनिक रूप से समर्थन करने की अपील की गई है। साथ ही चीनी जेलों में बंद सभी तिब्बती राजनीतिक कैदियों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई की मांग भी की गई है।
17 अगस्त की तीन पन्नों के इस पत्र में कहा गया है कि तिब्बती लोग अमेरिका को दोस्त की तरह देखते हैं। यह समय उनकी मित्रता, अनोखी संस्कृति, धर्म और भाषाई पहचान को बचाने और उन्हें सम्मान देने की है। इसके लिए ओबामा से अपने बचे हुए कार्यकाल के दौरान प्रयास दोगुना करने को कहा गया है।
पत्र के लिए मुहिम चलाने वाले सांसद जिम मैकग्रोवर्न के अनुसार दलाई लामा के ज्ञान और दशकों के उनके चितंन से विश्र्व की समस्याओं को सुलझाने में मदद मिल सकता है। इसके लिए उन्होंने तिब्बतियों के आध्यात्मिक नेता को सभी आयोजनों में बुलाने का अनुरोध भी ओबामा से किया है।
Link of news article: http://www.jagran.com/news/national-lawmakers-said-to-obama-support-dalai-lama-for-return-to-tibet-14531606.html