dalailama.com
थेगछेन छोएलिङ, धर्मशाला, हि. प्र. दृ आज परमपावन दलाई लामा ने राष्ट्रपति श्री मून-जे-इन को पत्र लिखकर हाल में सम्पन्न हुये कोरिया गणराज्य के संसदीय चुनाव में उनकी पार्टी के विजयी होने पर बधाई दी। परमपावन ने लिखा-
“कोरियाई उपमहाद्वीप में एक स्थायी शांति सुनिश्चित करने के लिए आपके द्वारा अनवरत प्रयास करने की मैं अत्यन्त प्रशंसा करता हूँ। मैं आश्वस्त हूँ कि कोरियाई लोगों द्वारा आपके प्रति अभिव्यक्त विश्वास को ध्यान में रखकर आप उनकी अभिलाषाओं की पूर्ति में निरन्तर कार्य करते रहेंगे।”
“हाल के महीनों में पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी की इस अभूतपूर्व चुनौती का सामना कर रहा है। कोरिया में इस कोविड-19 के प्रसार को रोकने हेतु आपने तत्काल आवश्यक कदम उठाकर देश को एक कुशल नेतृत्व प्रदान किया है, जिसके लिए मैं आपको बधाई देता हूँ। आपने दूसरों के लिए एक अनुकरणीय मिसाल प्रस्तुत की है।”
“जैसा कि आपको विदित है कि अनेक कोरियाई लोग हम तिब्बती लोगों के मित्र हैं। परम्परागत रूप से कोरिया में बड़ी संख्या में बौद्ध आबादी रहते हैं। पिछले कुछ वर्षों के दौरान काफी संख्या में कोरियाई बौद्धों ने भारत में पुनर्स्थापित बौद्ध अध्ययन केन्द्रों में प्रवेश लेने में अत्यन्त रुचि दिखाई है। मैं प्रायः भारत में तीर्थ यात्रा पर आने वाले कोरियाई बौद्ध भाईयों एवं बहनों से मिलता रहता हूँ।”
परमपावन ने दक्षिण कोरियाई लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में राष्ट्रपति श्री मून-जे-इन की सफलता की कामना करते हुये पत्र का समापन किया।