गंगटोक । तिब्बतियों के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने छात्रों पढाई में अपना सर्वश्रेष्ट देने पर ध्यान केन्दित करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा है कि शिक्षा का मतलब जीवन का सर्वागीण विकास है । दलाई लामा ने सिक्किम की राजधानी गंगटोक में कल नामग्याल तिब्बती संस्थान के छात्रों से बातचीत करते हुए कहा आप अपना बेहद कीमती समय बर्बाद न करें और अपनी शिक्षा को ज्यादा से ज्यादा अर्थपूर्ण बनायें। बौद्व धर्म के बारे में उन्होंने कहा कि विश्र्व के अन्य धर्में से इस धर्म की अलग परंपरा है जिसका प्रमुख तत्व अहिंसा है । अहिंसा के माध्यम से ही विश्र्व में सांप्रदायिक सौहार्द एकता और विश्र्व शांति स्थापित होगी । एक अन्य कार्यक्रम में उन्होंने नागार्जुन के बोधिचित्त और आजीवन सशक्तीकरण पर विशोष बल दिया । इस बीच सिक्किम भूटिया लेप्चा अपेक्स कमेटी ने इसी दौरान दलाई लामा से राथोंग्यू नदी पर बन रही तीन जलविधुत परियोजनाओं को बंद करने के लिए पहले करने का आग्रह किया । कमेटी की विग्यप्ति में बताया गया कि दलाई लामा से इस मुद्दे को सिक्किम तथा भारत सरकार के समक्ष उठाने का आग्रह किया गया। ये तीन जलविधुत परियोजनाए है ….लथांग . तशिडिंग और तिंग ..तिंग परियोजना ।
शिक्षाका अर्थ है जीवनका समग्र विकास – दलाई लामा ।
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट