राजधानी दिल्ली में पूर्व राष्ट्रीपति आर. वेंकटरमन की जन्मशताब्दी पर आहिंसा एंव अध्यात्मवाद विषय पर आयोजित व्याख्यानमाला में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने अपना व्याख्यान दिया व्याख्यानमाला का आयोजना नेहरु स्मृति संग्रहालय एंव पुस्तकालय में किया गया था। उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा, महात्मा गांधी की भूमि भारत अहिंसा की राह पर चलकर विश्व का नेतृत्व कर सकती है। करुणा और अहिंसा महत्वपूर्ण है। यह लोगों में पूर्ण विश्वास पैदा करने का रास्ता औऱ साधन है। भारत अहिंसा की राह पर चलकर विश्व का नेतृत्व कर सकता है। करुणा आपके अपने सुख के लिए है केवल दवा सुख नहीं दे सकती है । अब चिकित्सक भी स्वीकार करते है कि बेहतर स्वास्थय के लिए मन की शांति महत्वपूर्ण है. इस आयोजन में तिब्बती आध्यामिक गुरु दलाई लामा के अलावा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी.ए. संगमा , केंद्रीय जल संसाधन एंव अल्पसंख्क मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने भी अपने व्याख्यान दिए ।
विश्व का नेतृत्व कर सकता है भारत । दलाई लामा
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट