22 जुलाई 2012, ITCO रिपोर्ट
रविवार 22 जुलार्इ: अमीनगर सराय के स्थानीय शिव मंदिर प्रांगण में परम पावन दलार्इ लामा जी के 77वें जन्मदिन के उपलक्ष्य पर अन्तरराष्ट्रीय भारत तिब्बत सहयोग समिति व मां चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विकलांग सहायता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों ने तकरीबन 135 चयनित मरीजों की जांच कर उन्हें विकलांग उपकरण वितरित किया।
कस्बे के शिव मंदिर में सुबह 10 बजे से लेकर सायं 2 बजे तक मरीजों की बीड़ लगी रही। इस शिविर कृत्रिम अंग कान की मशीन, पेट बैल्ट, हाथ, पैर, कैलीपर, बैसाखी इत्यादि वितरित किये गए। इस शिविर में अन्तरराष्ट्रीय भारत तिब्बत सहयोग समिति, मैरठ के अध्यक्ष श्री के. बी. बख्शी, सचिव श्री निर्देश वशिष्ठ, कार्यक्रम के संयोजक श्री अजय कुमार सोती, भारत तिब्बत समन्वय केंद्र, दिल्ली से समन्वयक श्री तेंजिन नोरबू, डा. संदीप, डा. गौरव अग्रवाल, संयोजक श्री सोती के सहयोगी श्री के. बी. शर्मा, श्री संतोष, श्री श्यामसंदुर गुलयामी, श्री र्इश्रवर अग्रवाल, श्री धनराज जैन आदि उपसिथ रहे।