17 अक्टूबर, 2012 नवभारत टाइम्स
जयपुर।। चीनी हुकूमत से तिब्बत को मुक्त कराने के लिए चलाये जा रहे ‘सत्य की ज्वाला’ अभियान के तहत तिब्बतियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत से शिष्टाचार भेंट की।
केन्द्रीय तिब्बती प्रशासन के सांसद कर्मा याशी की अगुवाई में आए इस प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष को एक लेटर देकर बताया कि तिब्बत की स्वाधीनता के लिए 2 सितम्बर से दुनिया के 30 से भी ज्यादा देशों में अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत भारत में 3 महीनों में 26 राज्यों के 120 नगरों में हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से तिब्बत की मुक्ति के लिए वातावरण तैयार किया जा रहा है।
अभियान के तहत संयुक्त राष्ट्र में तिब्बत पर रखे गए हर प्रस्ताव पर फिर से विचार, तिब्बत में बन रही गंभीर स्थिति को जांचने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल को भेजने की मांग और तिब्बत में रह रहे तिब्बतियों की आशाओं की पूर्ति के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा विशेष दायित्व लेने की मांग उठाई गई है। यह अभियान दिसम्बर तक चलेगा।