वाशिगटन। अमेरिका और चीन अगले सप्ताह मानवाधिकार से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करेंगे। इसमें तिब्बत के हाल के घटनाक्रमों पर भी चर्चा की जाएगी।
अमेरिकी विदेश विभाग का कहना है कि इस वार्ता में अमेरिका का प्रतिनिधित्व लोकतंत्र, मानवाधिकार और श्रम मामलों के सहायक विदेश मंत्री करेंगे। वार्ता दो दिनों तक चीन में चलेगी। विदेश विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अमेरिका इस वार्ता में कई मुद्दों पर गहन चर्चा करने को उत्साहित है। अमेरिका समय-समय पर चीन के साथ मानवाधिकार के मुद्दे को उठाता रहा है।