जागरण, 19 सितम्बर, 2012
ऋषिकेश [जागरण संवाददाता]। उत्ताराखंड से विदाई से पहले तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से परमार्थ के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनि महाराज ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भेंट की। दलाई लामा ने अगले साल इलाहाबाद महाकुंभ में आयोजित धर्म संसद में आने का वादा किया।
एयरपोर्ट के अति विशिष्ट अतिथि कक्ष में स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनि महाराज ने दलाई लामा से मुलाकात कर उनका तिलक किया। इस दौरान दोनों के मध्य धर्म, संस्कृति, गंगा, प्रकृति और पर्यावरण जैसे विषयों पर चर्चा हुई। मुनि महाराज ने बताया कि दलाई लामा ने 2013 जनवरी में इलाहाबाद में आयोजित महाकुंभ में सर्व धर्म संसद में आने का वचन दिया है। वहां दलाईलामा सभी 13 अखाड़ों के प्रमुखों व धर्माचार्यो के साथ भेंट करेंगे। साथ ही ‘साइलेंट मेडिटेशन फॉर वर्ल्ड पीस’ विषय पर विश्व स्तर पर साथ काम करने की रणनीति तैयार करेंगे। उन्होंने बताया कि धर्म संसद में तीर्थो का विकास अध्यात्मिक शक्तियों में प्रभावी समन्वय, हरियाली व नदियों को निर्मल व अविरल बनाने जैसे विषयों पर चर्चा होगी।