दैनिक भास्कर, 8 सितंबर 2016
धर्मशाला| तिब्बतियों के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने मदर टेरेसा को संत की उपाधि दिए जाने का स्वागत करते हुए कहा उन्होंने (मदर ने) जिस तरह गरीबों की सेवा की, वह उसके प्रशंसक रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मानवता खासकर गरीबों की सेवा के प्रति उनके समर्पण के प्रशंसक के तौर पर मैं उन्हें (संत की उपाधि से) सम्मानित किए जाने से खुश हूं। मैं उनके असाधारण जीवन के जश्न में आपके साथ हूं।’
मदर टेरेसा को आधिकारिक तौर पोप फ्रांसिस ने वेटिकन में हुए एक समारोह में चार सितंबर को संत टेरेसा घोषित किया गया।
दलाई लामा ने कहा, “उन्होंने अपनी धर्मार्थ गतिविधियों में सच्चे प्यार के व्यवहार को प्रदर्शित किया।”
Link of news article: http://www.bhaskar.com/news/MP-OTH-MAT-latest-dhar-news-023502-922911-NOR.html