फ़रवरी 10 2013
भारत तिब्बत सहयोग मंच दिल्ली प्रदेश की ओर से दस फ़रवरी २०१३ को आराम बाग़ स्थित उदासीन आश्रम में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी के मुख्य वक़्ता मंच के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा० कुलदीप चंद अग्निहोत्री थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता पाँचजन्य के सम्पादक बलदेव भाई ने की । गोष्ठी का विषय ” तिब्बत के भीतर चल रहा स्वतंत्रता संग्राम था ।
डा अग्निहोत्री ने अपने उदबोधन में कहा कि आज तिब्बत के भीतर लगभग सौ लोगों ने तिब्बत पर चीनी क़ब्ज़े के विरोध में आत्मदाह कर लिया है । लेकिन इसे दुर्भाग्य ही कहना होगा कि मध्य पूर्व में छोटी से छोटी मानवाधिकार हनन की घटना पर दुख प्रकट करने वाली भारत सरकार ने अभी तक एक बार भी इन स्वतंत्रता सेनानियों के इस आत्मदाह पर संवेदना प्रकट नहीं की । उन्होंने कहा कि भारत सरकार को तिब्बत की इस भीतरी स्थिति का मामला चीन सरकार के साथ उठाना चाहिये । कार्यक्रम के अध्यक्ष बलदेव भाई के अनुसार तिब्बतियों का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा । बदल रही परिस्थितियों में चीन को तिब्बत पर से अपना क़ब्ज़ा छोड़ना ही पड़ेगा । गोष्ठी में अस्सी के लगभग कार्यकर्ता हाज़िर थे ।
इस अवसर पर डा अग्निहोत्री ने दिल्ली की प्रदेश शाखा के पुनर्गठन की भी घोषणा की । श्री पंकज गोयल को दिल्ली प्रदेश का नया अध्यक्ष बनाया गया है । निगम पार्षद अरविन्द गर्ग ने नये नियुक्त किये गये महासचिव का महेश चड्डा का पुष्प गच्छ देकर स्वागत किया । अग्निहोत्री ने कहा कि बिहारी लाल सिंहल और अमृत लाल शर्मा पूर्ववत ही मंच के संरक्षक रहेंगे ।